About Us –

नमस्कार सनातनी बन्धुओं हमारी संस्था “सनातन शिक्षा” सनातन धर्म संस्कृति का प्रचार प्रचार का कार्य करती है हमारा मुख्य कार्य सभी हिन्दू भाईयों तक धर्म ग्रंथों का ज्ञान पहुंचाना हैं ! हमारी संस्था जिनके पास धर्म ग्रंथ नहीं है या जो पढ़ने में सक्षम नहीं है या किसी के पास धर्म ग्रंथ पढ़ने का समय नहीं है उनके लिए हमने चारों वेदों, रामायण, महाभारत, मनुस्मृति, श्रीमद् भगवतगीता, उपनिषद् और 18 पुराणों सहित कई पवित्र हिन्दू धर्म ग्रंथों की E Book और ओडियो कैसेट तैयार की है !
वो भी हिंदी भाषा में जिन्हें आप अपने फोन में पढ़ सकते हैं या सुन सकते हैं इसके साथ ही हम आपको देव भाषा संस्कृत का कोर्स हिंदी भाषा में बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाएंगे जिससे आपको धर्मग्रंथों को पढ़ने में आसानी होगी ! इसके अलावा हमारी संस्था लगातार सभी धर्म ग्रंथों की
E Book और Audio cassette बनाने में लगी हुई है वो जल्दी आपको उपलब्ध करवाएंगे !



अगर आपको हमारा कार्य अच्छा लगा हो तो हमारी सहायता अवश्य करें ! हमारी संस्था आप जैसे सनातनी बन्धुओं पर निर्भर है
आपका छोटा सा सहयोग लाखों हिंदुओं तक
धर्म की ज्योति पहुंचा सकता है !
लेकिन यह कार्य तब तक संभव नहीं,
जब तक आप जैसे धर्मप्रेमियों का सहयोग न मिले। “
” धर्म संस्कृति की रक्षा, आपकी सेवा से ही संभव ! “
यह धर्मयज्ञ आपकी सहायता बिना अधूरा है !




क्या आप भारत को पुनः विश्वगुरु बनाना चाहते हैं क्या आप भारत के प्राचीन वैभवशाली इतिहास को जानना चाहते हैं क्या आप अपने पुर्वजों द्वारा लिखे गये वेद और श्रीमद्भागवत को पढ़ना या सुनना चाहते हैं क्या आप सनातन संस्कृति की महानता को जानना चाहते हैं अगर आपका जवाब हां है तो हम आपके लिए लाये है चारों वेदों और भगवद्गीता गीता की PDF और Audio कैसेट सम्पूर्ण वेदों की ऑडियो हिन्दी भाषा में अपने परिवार के सदस्यों के साथ सुन सकते हैं और श्रीमद्भागवत गीता की ऑडियो कैसेट हिन्दी, मराठी, संस्कृत, गुजराती, तेलगु, उड़िया, नेपाली, उर्दू सहित 8 भाषाओं सुन सकते हैं अगर हमारा प्रयास आपकों हमारी संस्कृति को जिंदा रखने में सहायक लगता हैं तो हमारा सहयोग करें अगर
आप इस दिव्य ज्ञान को प्राप्त करना चाहते हैं तो हमें व्हाइटएप्प मैसेज कीजिए इसका शुल्क हमने मात्र 51 रूपये रखा है ॥
इस दिव्य सामग्री को संग्रहित करने में 11 महीनों का समय और लक्ष्मी की जरूरत पड़ी हैं इसलिए हम आपके सहयोग से इस सामग्री को 100 करोड़ सनातनी भाईयों तक पहुंचाएंगे इसलिए हमारा सहयोग अवश्य करें



.